चौपाल लगाकर योजनाओं के बारे में अफसरों ने दी जानकारी

0
61

अवधनामा संवाददाता

फाजिलनगर ब्लॉक के कोइलसवा बुजुर्ग में आयोजित रहा चौपाल
फाजिलनगर, कुशीनगर। विकास खंड के कोइलसलवा बुजुर्ग में जिलाधिकारी एस राज लिंगम व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने शुक्रवार को चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उसके प्रगति का जमनी हकीकत जानी। इस दौरान ग्राम सचिव द्वारा विकास के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को गलत रिपोर्ट भेजने की जानकारी होने पर सीडीओ ने बीडीओ को सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
    सबसे पहले जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, इंडिया मार्का हेण्ड पम्प की बारे में जानकारी लिया। इस दौरान एक हेण्ड पम्प खराब होने की जानकारी मिला जिसको तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे बृद्धा,विधवा, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि की जानकारी लिया गया जो लोग इन योजनाओं से बंचित थे उनको मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल आधार लिंक कराने को कहा।चौपाल में पात्र लाभार्थियों को जिनका राशन कार्ड, अंत्योदय कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाने के लिये जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। गांव के ही एक ब्यक्ति ने पुष्टाहार नहीं बांटने का आरोप लगाया जिसपर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में उपस्थित, स्वास्थ्य केन्द्र के स्थितिव गर्भवती महिलाओं की जांच के बारे में लोगों से जानकारी लिया। इस दौरान ग्राम सोनी देवी, बीडीओ रामराज कुशवाहा, सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय व ब्लाक अधिकारी मौजूद रहे।
स्वच्छता पर खर्च होंगे 77 लाख-डीएम
जिलाधिकारी ने गांव को स्वच्छ गांव के रूप में विकसित करने के लिए कूड़ा निस्तारण के लिए 77 लाख रुपये ग्राम सभा को आवंटित करने का घोषणा किया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही जिम्मदार सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुचना सुनिश्चित करें जिससे सरकार की मंशा पूरी हो सकें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here