अवधनामा संवाददाता
दिशिता महिला मंडल रेनूसागर ने किया महिलाओं का सम्मान
सोनभद्र/ अनपरा दिशिता महिला मंडल रेनूसागर ने दिशिता महिला मंड़ल की अध्यक्षा इंदू सिंह के निर्देशन में विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिला मण्डल में कार्यरत सिलाई व सहकर्मी महिलाओं का बड़े ही आदर के साथ सम्मान किया गया, व बड़े ही हर्षोल्लास एंव धूमधाम से विश्व महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दिशिता महिला मंड़ल की सचिव कविता श्रीमाली ने कविता प्रस्तुत किया, ततपश्चात उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विश्व महिला दिवस मानाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओ का सांस्कृतिक आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक समानता दिलवाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे अपने हक़ के प्रति जागरूक बने। इस इस अवसर पर भजन ,गीत व विभिन्न प्रकार के खेल, बेस्टमैचिंग, व बेस्ट ग्रेटअप आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें सभी विजेता महिलाओं कों पुरस्कृत किया गया साथ ही विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिशिता महिला मंड़ल द्वारा दो सिलाई मशीन दिशिता सिलाई केन्द्र की प्रबन्धिका विभा सिंह व उनकी टीम को दिया गया जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर बन सके। इसके पूर्व दिशिता महिला मंड़ल की वरिष्ठ सदस्याऐं विभा शैलेश सिंह, सपना तिवारी ने सभी महिलाओं के साथ मिलकर केक काटा तथा कहा कि हमारे जीवन में ये महिलाये विशेष सहभागिता निभाती है व सदैव सहयोग के लिए ततपर रहती है उनकी लगन व निष्ठा से आज महिला मण्डल की अलग ही पहचान बनी है। कार्यक्रम में इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्याऐं आशा सैनी, सविता चौबें, विभासिंह व तुलिका श्रीवास्तव, रजनी रूंगटा व महिला मंड़ल की अन्य प्रमुख सदस्यायें उपस्थित थी।कार्यक्रम का समापन सचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।