मौदहा नगरपालिका में मतदाताओं की संख्या पहुंचीं चालिसा हजार।

0
889

अवधनामा संवाददाता

 

मौदहा।हमीरपुर। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों की विधिवत घोषणा के बाद मौदहा नगरपालिका परिषद का चेयरमैन बनने के लिए अब विभिन्न राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय दावेदारों की उठापटक तेज हो गयी है।जिसमें राजनीतिक दलों के सम्भावित दावेदार अपने टिकट को लेकर सक्रिय हो गये हैं वहीं वोटरों से मुलाकात का सिलसिला तेजी पकड़ रहा है।इस बार मौदहा चेयरमैन का फैसला नगर के कुल 40841 मतदाताओं के हाथ में है।
मौदहा नगरपालिका परिषद में कुल मतदाताओं की संख्या 40841 है।जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या इक्कीस हजार छः सौ इकहत्तर एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या उन्नीस हजार एक सौ सत्तर है।पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा भी चेयरमैन के चुनाव पर असर डालेगा।क्योंकि विगत पांच वर्षों में मतदाता बने युवक तथा युवतियों की विकास वादी सोंच निश्चित रूप से प्रत्याशियों के कठिन चुनौती होगी।क्योंकि विकास वादी सोंच का मतदाता जाति,धर्म, संप्रदाय, धनबल, बाहुबल जैसी ओछी मानसिकता से कोसों दूर रहता है और अपने भविष्य के साथ ही अपने नगर, गाँव, प्रदेश तथा देश को प्रगतिवादी रास्ते पर देखने की लालसा रखता है।विगत पांच वर्षो में इन मतदाताओं की संख्या में अच्छा खासा इजाफा नगरपालिका की मतदाता सूची में देखने को मिला है।जो कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।बताते चलें कि मौदहा नगरपालिका में कुल पच्चीस वार्ड हैं और इन वार्डों से सभासद बनने के लिए सैकड़ों दावेदार धमाचौकड़ी मचाये हैं।इधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने यहाँ का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समूचे मौदहा नगर को दो जोन तथा 06 सेक्टर में बांटा है।इतना ही नहीं कुल ग्यारह मतदान केंद्र और पचास मतदान स्थल बना कर मतदाताओं के लिए मतदान की सुगम व्यवस्था करने का काम किया है।यहाँ पर एक बात जरूर सुनिश्चित रहती है कि लोक सभा विधानसभा के मतदान प्रतिशत को देखते हुए स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here