अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिले में वायरल फीवर व डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग बौनी साबित हो रही है अस्पतालों में लगातार डेंगू व वायरल फीवर के मरीज भर्ती हो रहे अस्पतालों में मरीजों की संख्या को देखते हुए डेंगू मरीज के लिए बेड की संख्या बढ़ानी पड़ी है अस्पतालों में दवाओं के नाम पर मात्र पैरासीटामाल देकर मरीजों को स्वास्थ्य करने का प्रयास किया जा रहा है जिला चिकित्सालय अयोध्या में वायरल फीवर व डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ती जा रही है संख्या को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने 10 बेड का एक नया डेंगू वार्ड मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया है अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भी अब डेंगू के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड नंबर 1 नंबर 2 में कुल मिलाकर 16 मरीज भर्ती थे इसके अतिरिक्त वायरल फीवर के लगभग 40 मरीज इलाज के विभिन्न वार्डों में उपचार के लिए भर्ती कराए गए हैं ओपीडी में भी लगभग 30 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
Also read