जनपद के नोडल अधिकारी ने  विकास कार्यों की समीक्षा की,

0
61

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो जनपद के नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आज ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास से सम्बन्धित किये गये कार्यों के अनुपालन के सम्बन्ध में बैठक की, बैठक में नोडल अधिकारी ने महिला चिकित्सालय में तीमारदारों के ठहरने के लिए व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इस प्रकार से मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान विभिन्न निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों के साथ ही विकासपरक कार्यों को 15 दिवस के अन्दर हर हाल में पूर्ण किया जाये, इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी नोडल अधिकारी द्वारा की गयी, इस दौरान नोडल अधिकारी ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित एजेन्सी को दियें। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह से कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए डायल-1090 व सुरक्षा से जुड़े अन्य समस्या के लिए डायल-112 के साथ ही अन्य सहायता में सुरक्षा बलोें को और सक्रिय किया जाये, ताकि किसी भी नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था में बाधा न आने पाये और नागरिकों को पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहें। इसी प्रकार से ‘‘हर घर को नल से जल‘‘ के लिए निर्माणाधीन परियोजना का भी समीक्षा किया गया, और इस कार्य में लगे अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस परियोजना का आशय है कि सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके, इसलिए इस परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जे0डी0सी0 श्री सुरेश चन्द्र मिश्रा, अपर जिलाधिाकरी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिाकरी (न्यायिक) श्री भानु प्रताप यादव, अपर जिलाधिाकरी (नमांमि गंगे) श्री आशुतोष दूबे, उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here