पवित्र माह रमजान में रात्रि लॉकडाउन 11 बजे से हो : मुफ्ती अबुल कासिम

0
126

The night lockdown in the holy month of Ramadan is from 11 a.m.: Mufti Abul Qasim

वधनामा संवाददाता

रात्रि 9 बजे लॉकडाउन होने से रमजान की विशेष इबादत तरावीह में पड़ रहा है खलल

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद। (Firoz Khan Deoband.) इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने पवित्र माह रमजान के मद्देजनर रात्रि लॉक डाउन रात 9 बजे के स्थान पर 11 बजे से किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।
कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश भर में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रात्रि लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। जनपद सहारनपुर में भी रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉक्डाउन लगा दिया गया है लेकिन दो दिन बाद शुरू हो रहे पवित्र माह रमजान की विशेष इबादत तरावीह को लेकर मुसलमानों में बेचैनी बढ़ रही है। इसी सम्बंध में दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने ब्यान जारी कर प्रशासन से जनपद में रात्रि लॉकडाउन 9 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिए जाने की मांग की है। जिससे मुसलमान बिना किसी परेशानी के तरावीह की इबादत कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन ने जहां पर जितनी संख्या में इबादत करने की इजाजत दी है वहां पर उसी आदेश का पालन किया जाए। मुफ्ती नौमानी ने देश में बढ़ते संक्रमण के बावजूद सरकार द्वारा बाजारों, सिनेमाघरों व शराबखानों आदि पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी न लगाने और सिर्फ धार्मिक स्थलों के लिए पाबंदी के आदेश जारी करने पर हैरत जताई है। उन्होंने सरकार से सभी धार्मिक स्थलों पर अपने फैसले पर पुर्नविचार करने की भी मांग की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here