Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeनवनिर्वाचित सदर हाजी सरफराज अहमद का मस्जिद में किया गया इस्तकबाल।

नवनिर्वाचित सदर हाजी सरफराज अहमद का मस्जिद में किया गया इस्तकबाल।

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र शुक्रवार को जामा मस्जिद चोपन मे जुम्मा नमाज बाद नवनिर्वाचित सदर हाजी शरफराज अहमद , सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ का चोपन की आवाम ने फूल माला पहनाकर इस्तकबाल किया । जहां सर्वप्रथम जामा मस्जिद के पेश इमाम सद्दाम हुसैन कादरी ने बाद नमाजे जुम्मा अल्लाह की बारगाह में दुआएं पढ़ी तत्पश्चात चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, डां मुन्ना,शेर खान व चोपन की आवाम ने नवनिर्वाचित सदर हाजी सरफराज अहमद, सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया। वहीं हाजी सरफराज अहमद ने कहा कि चोपन की आवाम का मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा तत्पश्चात सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ ने कहा मैं चोपन की आवाम का शुक्रगुजार हूं जो मुझे लगातार पांचवीं बार सेक्रेटरी के लिए निर्विरोध चुना मैं चोपन की आवाम से गुजारिश कर रहा हूं कि नेकी के काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। इस मौके पर हाजी मुख्तार अहमद,असलम खान, जहांगीर खान,वजीर अहमद, नेसार अंसारी, सरफराज अंसारी,मुजीब आलम, सलीम कुरैशी, हसमत सिद्दीकी,अतहर कुरैशी, रिजवान अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम बन्धु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular