नवागत प्रभारी निरीक्षक ने की व्यापारियों के साथ बैठक

0
67

अवधनामा संवाददाता

मड़ावरा (ललितपुर)। कस्वा मड़ावरा में लगातार हुयी चोरियों और मूलभूत समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए नवागत प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कस्वे के व्यापारियों के साथ थाना डावर परिसर में क्षेत्राधिकारी मड़ावरा केशवनाथ की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी का बैठक में उपस्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने अंग वस्त्र डालकर स्वागत किया गया। उपस्थित व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए बताया कि मड़ावरा में आये दिन मुख्य मार्ग पर जाम की स्तिथि बन जाती है जिससे भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था में आने वाली आये दिन की जाम की समस्या के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को आस्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उक्त समस्या के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी मड़ावरा से वार्ता कर कोई उपाय निकाला जाएगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के साथ ही पक्के दरवाजे और समय समय पर कैमरों की जांच करते रहने की बात कही के क्षेत्राधिकारी केशवनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जन समस्याओं का निस्तारण सम्भव है। मड़ावरा में सब्जी मंडी व बस संचालकों की मंडी के सम्बंध में व्याप्त समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त समस्या का स्थाई समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मंत्रणा कर उपाय निकाला जाएगा। बैठक के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना, गल्ला मंडी अध्यक्ष राजेंद्र जैन, प्रियंक सर्राफ, अजमेरी खान, कैलाश साहू, प्रमोद सोनी, नारायण सिंह सेंगर, शेरसिंह तोमर, अभिषेक सिंघई, दिनेश सोनी, कैलाश सोनी, पंचम सिंह तोमर, जिनेन्द्र जैन, सुधीर सोनी, नितिन सोनी, बालमुकुंद सोनी, प्रकाश सोनी, अन्नू सोनी, जिनेन्द्र जैन आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here