संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

0
79

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की मीटिंग स्थानीय होटल में विकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनके कार्यो को देखते हुए विकाश को मंडल अध्यक्ष एवं डा.प्रबल सक्सेना को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। सभी पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात संस्था के मंडल अध्यक्ष द्वारा टीम के सभी पदाधिकारियों जिसमे जिला संयुक्त सचिव डा.विजय प्रताप सिंह, जिला संयोजक दीपक राठौर, जिला समन्वयक अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सौरभ खरे, राजीव जैन अनौरा, अमिताभ खरे, डा.दिनेश बाबू जिला सचिव में डा.शिवकुमार तिवारी, दिनेश कुमार, राघवेंद्र सिंह खोखरा एवम कार्यकारिणी सदस्य दीपक श्रीवास्तव को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष डा.प्रबल सक्सेना ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी है, लेकिन हमारी टीम मिलकर जो सम्भव होगा इसके लिए प्रयास करेगी और जल्द ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट करेगी। विकास श्रीवास्तव ने संगठन के सभी लोगो को कार्य करने के तरीकों से अवगत कराया एवं जल्द ही रक्तदान शिविर लगाने की बात कही और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगो से संगठन से जुडऩे की अपील की। कार्यक्रम का संचालन डा.विजय प्रताप सिंह ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here