गोरखपुर । चीनी मिल पिपराइच के नवागत जीएम नवदीप शुक्ला नें वृहस्पतिवार को पिछले 14 दिन का गन्ना मूल्य 1985.53 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए चीनी मिल के प्रधान प्रवन्धक नवदीप शुक्ला ने बताया कि चार्ज लेने आदि प्रक्रिया के बीच में गन्ना मूल्य भुगतान में कुछ बाधा आ गई थी । दो सप्ताह का अवशेष गन्ना मूल्य 1985.53 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है जिससे गोरखपुर, कुशीनगर तथा महराजगंज जिले के कुल 9499 गन्ना किसान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने किसानों से अपील किया कि हम समय से गन्ना मूल्य का भुगतान कर रहे हैं। आगे भी नियमित भुगतान जारी रखने के लिए किसानों का भी सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यदि किसान चीनी मिल को साफ-सुथरा, ताजा गन्ने की आपूर्ति करेंगे तो निश्चित तौर पर चीनी मिल से रिकवरी बेहतर मिलने पर मुनाफा बढ़ेगा जो समय से गन्ना मूल्य का भुगतान करने में सहायक साबित होगा।
Also read