अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज(Prayagraj): वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस ,आजादी का अमृत महोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में ध्वजारोहण राष्ट्रगान भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई जिसमें डी आर एस हॉस्पिटल के योग्य डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी भारत विकास परिषद ने लोगों को सैनिटाइजर व मास्क वितरित किया क रोटरी क्लब के कुछ साथी राष्ट्रगान में शामिल होकर सहयोग प्रदान किया इसी तरह से रेलवे पेंशनर संगठन के लोग पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा के साथ शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति भरे गीतों की प्रस्तुति किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया और धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व राज्य मंत्री लल्लन राय जी आदि कई विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बच्छराज सिंह ने किया संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एन सिंह मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपनी कुर्बानी दी जिसके बाद देश आजाद हुआ हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं आजादी के बाद देश की सीमाओं पर रह कर रक्षा प्रदान करने वाले ,सैनिक ,पूर्व सैनिक जो कई युद्ध के प्रतिभागी रहे हमारे पूर्व सैनिक भाई जिनकी वजह से देश हमेशा महफूज रहता है उन्हें हम याद करते हैं उनको भी हम बारंबार नमन करते हैं आप सब लोगों ने जिस तरह से आज स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रगान के साथ मंच से कई राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रस्तुति करके देश भक्ति का भाव जन-जन में भरा है वह अत्यंत सराहनीय है इन्हीं सब कार्यों से हमारा देश आगे बढ़ेगा व लोग चैन अमन, सौहार्द भाईचारा के साथ जीवन यापन कर सकेंगे जय हिंद, इसी तरह से सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल जी ने अपनी वर्चुअल शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं पूर्व सैनिकों के हर कार्यक्रम में बराबर पहुंच कर उनका आदर व सम्मान करती हूं आज ग्रामीण क्षेत्र में होने की वजह से मैं अपनी शुभकामना वर्चुअल प्रेषित कर रही हूं कि आपका कार्यक्रम धूमधाम से सफलतापूर्वक संपन्न हो आप सब लोगों के बहादुरी और परिश्रम से ही आज देश सुरक्षित है व तरक्की कर रहा है आप सब को मैं नमन करती हूं और अपनी शुभकामना देती हूं इसी तरह सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर शुभकामनाएं दिए
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में श्याम सुंदर सिंह पटेल , एस एन मिश्रा, आर यस उत्तम, जी यादव,बच्छराज सिंह, रामनिवास प्रसाद ,भूपेश कुमार गुप्ता, पी एन ओझा, आई सी तिवारी, शिवराम शिवहरे, बच्चा लाल प्रजापति, उमाकांत मिश्रा आदि उपस्थित थे .