अचानक गायब युवक का क्षत विक्षत शव रेल पटरी पर मिला, पिता की डांट से था क्षुब्ध

0
67

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर के निकट से गुजरी रेलवे लाइन से एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर का निवासी है, जो आंतरिक कलह से परेशान था।
रविवार की भोर करमुल्लापुर के ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे गेट से थोड़ी दूरी पर एक युवक शव लाइन के किनारे पड़ा है। जिसकी खबर फैलते ही आसपास की तमाम भीड़ जुट गयीं तभी शनिवार की देर शाम से बिना बताये घर से गायब हुए युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की। मृतक थाना क्षेत्र के ही ग्राम जलालपुर निवासी रामतीर्थ का 22 वर्षीय पुत्र दीपांशु है। परिजनों के मुताबिक मृतक एक साल पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ तीर्थ यात्रा पर गया था वही पर राजापुर निवासी एक रिश्तेदार की छत से गिरकर मृत्यु हो गई थी तब मृतक के परिजनों ने दीपांशु पर मुकदमा दर्ज करा दिया था तथा सुलह समझौते में बड़ी रकम मांगे जाने से परेशान रहता था शनिवार को दीपांशु अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने गया था इस दौरान किसी पेड़ से टकरा जाने से ट्रैक्टर की छतरी व मेटरगार्ड क्षतिग्रस्त हो गये थे जिस पर पिता ने फटकार लगाई थी जिससे झुब्ध होकर पहले बिजली के खम्भे पर चढ़ गया। इसके बाद घर से बिना बताये गायब हो गया था। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here