बूढ़े बहन-भाई की हत्या कर लूट-पाट करनें वाला कातिल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
168

अवधानामा संवाददाता

हमीरपुर : बुधवार के दिन तड़के पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब उस नें इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। थाना बिवांर के गांव पारा-लदार में फरवरी माह में बूढ़े भाई बहन की हत्या कर जेवरात लूटने वाले ₹25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने बुधवार के दिन तड़के मुठभेड़ के बाद दबोच गिरफ्तार कर लिया है गोली बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में शामिल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने वारदात के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा बदमाश फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया।
विगत माह 8 फरवरी को
दो दिन पुराने शव घर से बरामद हुए थे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि बीती 8 फरवरी को बिवांर थाना क्षेत्र के परा लदार गांव में वृद्धि कृष्ण दत्त सोनी और उसकी बहन केशकाली की लाशें घर के अंदर बरामद हुयी थीं जो 2 दिन पुरानी थीं दोनों को बदमाशों में लूट के बाद कत्ल कर दिया था और लाशों को घर में छुपा कर फरार हो गए थे मृतक के भाई रमाशंकर सोनी ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात के एक हफ्ता बाद पुलिस नें सतर्कता दिखाते हुए गांव के पूरन व महोबा निवासी हरिया उर्फ हरी कृष्ण को गिरफ्तार किया था जबकि राजेंद्रकुरील मौका पाकर पुलिस टीम पर फायर करते हुए फरार हो गया था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।। क्षेत्राधिकारी मौदहा श्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को तड़के मुखबिर नें सूचना दी की छानी-खुर्द से इंगोहटा मार्ग पर स्थित ठेका के पास एक व्यक्ति बैठा है यह वही व्यक्ति राजेंद्र कुरील है जिसेनें पारा-लदार में वृद्ध बहन भाई की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था इस सूचना के बाद बिंवार थाना प्रभारी राकेश सरोज, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सारस्वत टीम के साथ बताए हुए प्वाइंट पर पहुंचे तो बदमाश राजेंद्र कुरील ने पुलिस को देखकर पुलिस पर पुलिस ने जवाबी फायर किया जो उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगा इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया उसके कब्जे से ₹15000 नगद तथा एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा तथा एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ।इस मुठभेड़ के संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध एक और मुकदमा धारा 307/ 504 / 506 आईपीसी (पुलिस मुठभेड़) व 3/25 आर्म एक्ट में दर्ज किया गया है।
सीओ नें बताया कि गिरफ्तार राजेंद्र कुरील नें पूछतांछ में बताया कि बहन भाई की वृद्ध व्यवस्था का फायदा उठाकर लूट की योजना बनाई थी।उस नें बताया कि 6-7 फरवरी की रात में उसने अपने दो साथियों परा गांव निवासी पूरन व महोबा के उदल चौक मिल्कीपुर निवासी हरिया उर्फ हरिकृष्ण के साथ मिलकर पारा लदार गांव के कृष्णदत्त सोनी जो अविवाहित था तथा अपनी बहन केशकली के साथ अकेले रहता था दोनों भाई-बहन वृद्ध थे और उनके पास करीब 15 बीघा जमीन भी थी इसी कारण लूटपाट की योजना बनाकर घर में दिखला हुए थे लेकिन दौरान लूट दोनों जग गये तो पकड़े जाने व पहचाने जाने के भय से दोनों की हत्या कर दी और घर में रखे नगद रू और जेवरात लूट ले गये थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here