Saturday, May 17, 2025
spot_img
Homekhushinagarहत्या व बालात्कार काण्ड का जल्द से जल्द हो पर्दाफाश: अजय कुमार...

हत्या व बालात्कार काण्ड का जल्द से जल्द हो पर्दाफाश: अजय कुमार लल्लू

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। बीते दिनों में तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में दो सनसनीखेज घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है। इन दोनों घंटनाओ को लेकर कांग्रेस के कार्यकताओं में उबाल है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में एसडीएम तमकुहीराज को पत्रक सौंप जल्द से जल्द पर्दाफाश की मांग किया।

पहला घटना रामपुर बरहन के बकुलहां टोला निवासी मुकेश यादव की बर्बर हत्या करके पेड़ पर लटका दिया गया था तथा दूसरी घटना तरया थाना अंतर्गत तरया हंसराज गांव की एक ग्यारह वर्षीय बेटी के साथ जघन्य बालात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। इन दोनों घटनाओं का पर्दाफाश न होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। जिससे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज को ज्ञापन सौंप उक्त दोनों घटनाओं का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर दोषियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को शासकीय आर्थिक मदद देने की मांग की। लल्लू ने प्रशासन को आगाह करते हुवे बताया कि अगर इन दोनों घटनाओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही नही हुई तो कांग्रेस पार्टी बृहद सत्याग्रह करेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास कुशवाहा, विजय यादव, अशोक पटेल, अमित सिंह पटेल, उपेंद्र चौहान, संजय गुप्ता, सनी यादव, धनंजय सिंह, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular