सिर्फ गरीबों पर ही चलता है नगर पालिका का बुलडोजर

0
22

सुल्तानपुर।नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कड़ी प्रतिक्रिया ब्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का बुलडोजर सिर्फ़ चुनिंदा क्षेत्रों का रास्ता जानता है। उन्होंने कहा कि शहर में किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पार्किंग नहीं है और जाम के असली कारण ऐसे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ही हैं। फिर भी न जाने क्यों गरीबों को ही अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की कोशिशें की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पहले प्रशासन को शहर में पार्किंग की ब्यवस्था करनी चाहिए। उसके बाद गाड़ियों का चालान करना चाहिए l।उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन लोगों के धैर्य की परीक्षा न ले अतिक्रमण हटाने की। शुरुआत पहले चौक क्षेत्र और चेयरमैन के घर के सामने से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस अनीति के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here