पहली रोटी गाय की’ वाहन को पालिकाध्यक्ष और एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

0
2
उरई (जालौन)। गोशाला में संरक्षित गोवंश अब रोटी भी खाएंगे, उनके लिए नगर पालिका अब कस्बे के हर घर से रोटी लेगी। इसके लिए घर-घर ‘पहली रोटी गाय की’ वाहन पहुंचेगा।
पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और एसडीएम ज्योति सिंह ने तहसील से ‘पहली रोटी गाय की’ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर भर में य़ह वाहन घर-घर पहुंचेगा और नागरिकों से रोटी के अलावा भी अन्य खाद्य सामग्री ली जाएगी। इससे गोशाला में संरक्षित गौवंशों का पेट भरा जाएगा। एसडीएम ने कहा, घर में भोजन के रूप में बनने वाली पहली रोटी गोवंश के लिए होती है जिसे वाहन में जरूर डालें। सनातन धर्म में गोमाता की सेवा अनूठी है। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह, सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, सुरेशचंद्र अग्रवाल, सूरजज्ञान महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर यादव, योगेश सोनी आदि रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here