Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeLucknowद एमएसजी फाउंडेशन टीम पहुंची स्नेहधरा फाउंडेशन

द एमएसजी फाउंडेशन टीम पहुंची स्नेहधरा फाउंडेशन

अवधनामा संवाददाता

एमएसजी फाउंडेशन की टीम ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धों से लिया आशीर्वाद

लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन संस्था अपने सभी टीम के सदस्यों के साथ जानकीपुरम स्थित स्नेहधरा वृद्ध आश्रम पहुंची और यहां पहुंचकर द एमएसजी फाउंडेशन की टीम ने यहां रह रहे वृद्धों के बारे में हालचाल जाना एवं यह जानने की कोशिश की इन लोगों का जीवन किस तरीके से गुजर रहा है और यह लोग यहां पर किस तरह से पहुंचे स्नेहधरा वृद्ध आश्रम में अमित जी से यहां के बारे में हालचाल जाना उन्होंने बताया वृद्धों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है और यहां पर लोग एक परिवार की तरह आपस में एकजुट होकर रह रहे हैं।
इस वृद्ध आश्रम में अभी फिलहाल 12 लोग रह रहे हैं।
आज के इस कार्यक्रम में एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से वृद्धों को वृक्ष भेंटकर पर्यावरण दिवस भी मनाया गया।
द एमएसजी फाउंडेशन ने वृद्धों को उपहार दिए एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और इस मौके पर समाज सेविका तहरीन फारूक़ी,सदफ इकबाल, ज़फ़र इकबाल, हैदर ज़फ़र रिज़वी, रबाब ज़हरा रिज़वी मौजूद रहीं ।
वही एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक, अध्यक्ष सय्यद मोहम्मद हैदर रिज़वी, अबान रिज़वी, अतहर हुसैन और अली मोहम्मद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular