द एमएसजी फाउंडेशन ने नए वर्ष पर गरीब बच्चों में बांटी खुशियां

0
566

अवधनामा संवाददाता

प्रज्ञा मिश्रा समेत कई हस्तियों ने गरीब बच्चों साथ मनाया नव वर्ष

लखनऊ। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा राजाजी पुरम में स्थित जयपुरिया स्कूल के पास नव वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के इस नव वर्ष के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रज्ञा मिश्रा और बतौर अतिथि शबनम रिज़वी (प्रिंसिपल कल्बे आबिद मेमोरियल स्कूल), वकार (हुसैन जर्नलिस्ट), मोहम्मद सरोश, एच. एस. द्विवेदी और रमज़ान उपस्थित रहे।
आज के इस नव वर्ष के कार्यक्रम का संचालन आलम रिज़वी ने किया।
प्रज्ञा मिश्रा ने नव वर्ष के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई दिया और कहा कि हमें खुशी है इस बात की कि हम आज साल के इस पहले दिन को समाज के गरीब बच्चों के साथ मना रहे हैं। उन्होंने फाउंडेशन का भी शुक्रिया अदा किया कि नववर्ष के इस कार्यक्रम को फाउंडेशन ने इस तरह से गरीब बच्चों के साथ मनाया उसके लिए उन्होंने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक ने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
फाउंडेशन के अध्यक्ष एस. एम हैदर रिज़वी (आलम रिजवी) ने भी बच्चों को नववर्ष की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा यह जा रहे कार्यों की सराहना की।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को किताबें कॉपी , पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल भी वितरित करके नव वर्ष का कार्यक्रम मनाया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में सराहनीय कार्यों के लिए एमएसजी फाउंडेशन ने वकार हुसैन, शबनम नक़वी प्रिंसिपल कल्बे आबिद मेमोरियल स्कूल, वाहबुद्दीन सिद्दीकी को सम्मानित भी किया गया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से एमएसजी फाउंडेशन संस्थापक मोहम्मद सदिक फाउंडेशन के अध्यक्ष एस एम हैदर रिज़वी (आलम रिज़वी), अतहर हुसैन, इमरान अली, साहिल मिर्ज़ा, सै. तक़ी, मोहम्मद औन, इमरान काज़मी, मुस्कान, वसी मिर्ज़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए एमएसजी फाउंडेशन ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here