Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeसांसद ने हल्लौर मे किया बहबहानी जीवन रक्षा मेडिकल केयर हॉस्पिटल का...

सांसद ने हल्लौर मे किया बहबहानी जीवन रक्षा मेडिकल केयर हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन

समाजसेवी डाक्टर फकरूल हसन रिजवी के हास्पिटल स्थापित करने की सभी लोगो ने की जमकर सराहना
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर। रविवार को क्षेत्र के हल्लौर कर्बला रोड  पर स्थित बहबहानी जीवन रक्षा मेडिकल केयर हॉस्पिटल का डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल और इमाम जुमा व जमात हल्लौर मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया। अपने सम्बोधन मे सांसद पाल ने कहा कि अब हल्लौर सहित डुमरियागंज क्षेत्र के लोगो इलाज के लिए लखनऊ गोरखपुर नही जाना पडेगा। हल्लौर मे फखरूल हसन रिजवी के अथक प्रयास से नवनिर्मित और आज से शुरु हुऐ बहबहानी मेडिकल जीवन रक्षा हॉस्पिटल पर महानगरो की पूरी सुविधाऐ मिलेगी। हॉस्पिटल खोलकर फकरूल ने अच्छा काम किया है।हास्पिटल को उनके स्तर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी ने कहा कि मरीज़ों की सेवा करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है। इस हॉस्पिटल से स्थानीय लोगों सहित क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर , डाक्टर गुफरान, डाक्टर जलीस,  डॉ० मुशीर अहमद,डॉ० संतोष, डॉ० शकील, डॉक्टर अरशद, डॉ० सैफ, डॉ० शाहरुख, डॉ० रफ़ातुल्लाह खान, हसन ताक़ीब रिज़्वी, अफरोज मलिक, कसीम रिजवी, महफूज़, कैफी, पप्पू मलिक, आफरीन, कामरान,  तनवीर हसन, अकबर मेहंदी, जैगम, अफरोज मलिक, पत्रकार हाशिम रिजवी, पप्पू रिजवी, आफताब हैदर, राजेश पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, वसीम अकरम आदि उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को मौलाना शाहकार हुसैन ज़ैदी, इं० इरशाद अहमद खान, रामकुमार चिनकू यादव, राजेश द्विवेदी, हरिहर प्रसाद अग्रहरी, बबलू तिवारी, कैफ़ी रिज़्वी, असगर जमील, तनवीर हसन आदि ने भी संबोधित कर हल्लौर मे हास्पिटल खोलने के लिए हास्पिटल के चेयरमैन और प्रसिद्ध समाजसेवी डाक्टर फखरूल हसन रिजवी के कार्यो की सभी लोगो ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular