Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeरविवार को रोज़े आशूरा का मातमी जुलूस बरामद किया गया

रविवार को रोज़े आशूरा का मातमी जुलूस बरामद किया गया

संभल अवधनामा संवाददाता दस मोहर्रम के दिन इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद पूरी दुनिया में शोक के माहौल में मनायी जाती है दसवीं मोहर्रम रोज़े आशूरा का मातमी जुलूस शहर के मौहल्ला नूरियो सराय में निकाला गया इमाम बारगाह सगीर हसन से इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की वाफदार सावारी जुलजनाह शबीहे ताबूत इमाम हुसैन के बेटे छह महीने के शहीद अली असगर का झुला और अलम निकाले गए मातमी जुलूस में शामिल अजादारो ने गमें हुसैन में जंजीरो में लगी छुरीयो से मातम किया जिससे इनका शरीर लहुलुहान हो गया अजादारो की कमर व सर से बहते हुए खून को देख कर मातमी जुलूस में माहौल गमगीन हो गया हुसैनी चौक से मातमी जुलूस इमाम बारगाह फरमान हुसैन में पहुंचा इस दौरान अजादार छुरियों से मातम करते रहे इमाम बारगाह फरमान हुसैन से मातमी जुलूस दादा शाहनूर इमाम बारगाह जायर हुसैन बाबूल हवाईज हाजी अजहर हुसैन सरवर हुसैन अन्सारियान से हों कर कर्बला पहुंचा जहां अजांदारो ने ताजियो कों दफन कर फातिहा पढी और चिरांग रोशन करके इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की जियारत पढी कर्बला से नोहा पढ़ते हुए अजांदार नोहा पढ़ते हुए आये और इमाम बाड़ों में गये जहां फातिहा पढी इस के बाद मातमी जुलूस समाप्त किया गया इमाम बारगाह फरमान हुसैन में मजलिस ए शामें गरीब बरपा की गयी जिसमें इमाम हुसैन और उनके परिवारजनों समेत बहत्तर लोगों की शहादत के बाद इनके परिवार में बचे औरतों और बच्चों पर जालिमो द्वारा किए गए अत्याचारो कों बयान किया गया जिसको सुनकर अजादारो के रोने पीटने की आवाजे बुलंद हो ने लगी मातमी जुलूस से पहले अजादारो ने रोजे आशूरा के आमाल किये जिनको मौलाना हैदर रजा ने कराया इमाम बारगाह फरमान हुसैन नम्बरदारान में मजलिसे की गयी शनिवार की रात में इमाम बारगाह फरमान हुसैन में मजलिस आयोजित की गयी बाद मजलिस के शबीहे जुलजनाह हज़रत अली अकबर बरामद किया गया इस दौरान अजांदारो ने मातम व नोहा ख्वानी करते हुए हज़रत अली अकबर की शहादत का शोक मनाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular