बेहद पॉपुलर कंपनी Bentley ने 40 हजार रुपये में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता व्हीकल, जानिए क्या है खासियत

0
403

The most popular company Bentley launched its cheapest vehicle for 40 thousand rupees, know what is special

New Delhi: बेंटली मोटर्स (Bentley Motors) लग्जरी कारों की वजह से दुनियाभर (Whole world) में बेहद पॉपुलर है। बेंटली मोटर्स (Bentley Motors) की कारों में आपको हर वो फीचर (Features) मिलता है जो किसी आम कार (Common car) में नहीं दिया जाता है। आपको बता दें कि बेंटली कारों की कीमत करोड़ों में है लेकिन अब कंपनी ने ऐसा व्हीकल (Wheecle) लॉन्च (Launche) किया है जिसकी कीमत महज 550 डॉलर (40,000 रुपये) है। हालांकि ये कोई कार नहीं हैं बल्कि बच्चों का थ्री-व्हील प्रोडक्ट(Three Wheeler Product) है जिसका नाम Trike है। हालांकि ये कोई कार नहीं है इसके बावजूद ये बेंटली (Bentley) का सबसे सस्ता प्रोडक्ट (Product) है।
आपको बता दें कि ट्राइक (Trike) को 12 महीने या उससे ऊपर की उम्र के बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार (Ready) किया गया है। आपको बता दें कि ट्राइक (Trike) को स्ट्रोलर से ट्राईसाइकिल (TrySycle) में बदला जा सकता है।
आपको बता दें कि स्ट्राइक (Strike) में Bentley का जाना पहचाना हुआ विंग लोगो (Wing Logo) दिया गया है। आपको बता दें कि इस इसके हर व्हील (Wheel) में बेंटली (Bentley) का ‘B’ अक्षर बना हुआ है। ये 4 कलर ऑप्शन्स (Options) में अवेलेबल (Available) है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें ग्राहकों (Customer) को सीट के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग ऑप्शन (Option) भी दिया जाता है।
वैसे तो मार्केट में बच्चों के लिए कई ऑप्शंस (Options) मौजूद हैं लेकिन आप अगर अपने बच्चे को के लिए एक लग्जरी ब्रांड (Luxury Brand) की ट्राईसाइकिल (TrySucle) खरीदना चाहते हैं तो ट्राइक (Trike) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन(Best Option) साबित होगा। हालांकि ये भारत में मिलने वाले कई अन्य किड्स प्रोडक्ट्स (Kids Produsts)से कहीं ज्यादा महंगा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here