अवधनामा संवाददाता
ललितपुर(Lalitpur)। सेन समाज की उन्नति में अधिवक्ताओं की भूमिका पर आज एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। ललितपुर महरौनी के आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य कार्यक्रम के आयोजक है तथा वेबिनार का कुशल संचालन भी आर्य जी ने किए ।
आज के वेबिनार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य राज्यों से जुड़े समस्त अधिवक्ता बंधुओं और समाजसेवियों ने अपने विचार साझा किए तथा सेन समाज की उन्नति के लिए भावी रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए सेन समाज के पीड़ित वर्गों को किस प्रकार उत्पीड़न से मुक्ति दिलाई जाए तथा समाज में जहां भी उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं उन पर किस प्रकार विराम लगाया जाए आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की । वेबिनार के आरम्भ में लखनऊ से गौरव कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसा कोई भी समाज जिसमें उस समाज के अधिवक्ता ईमानदारी से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो समाज में शीघ्र ही उत्पीड़न की घटनाओं पर विराम लगेगा। उन्होंने कहा कि सैन समाज के पीड़ितों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित नहीं हो पा रही है इसलिए न्याय के अभाव में समाज का पीड़ित पक्ष उत्पीड़न सहने को मजबूर हैं, ऐसी स्थिति में विधिक मार्गदर्शन प्राप्त होने पर पीड़ित पक्ष को संरक्षण मिलेगा। कानूनी साक्षरता के विकास से सक्षम सेन समाज का निर्माण होगा क्योंकि कानूनी जानकारी समाज के प्रत्येक पक्ष को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करेगी।
आज के वेबीनार कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में राम मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाने के लिए विचारों का आदान प्रदान करना चाहिए, समाज के अधिवक्ताओं को समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए, उन्होंने एक जाति एक सरनेम लगाने की भी बात कही ,जिससे सभी संगठन एक प्लेटफार्म पर आ सके तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिला सकें ।उन्होंने संगठन के माध्यम से समाज में कानूनी शिक्षा के प्रसार के लिए भी जोर दिया उन्होंने कहा कि समाज में एकता की आवश्यकता है। समाज के अधिवक्ता साथियों को सेन समाज की डायरेक्टरी तैयार कर एक दूसरे के संपर्क में रहना चाहिए। अधिवक्ताओं को जिला एवं अन्य जगहों पर अपना वर्चस्व कायम करना होगा,तभी परिवर्तन के साथ चलकर पाखंड की पताका पर वार करते हुए ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। बार काउंसिल के चुनाव के लिए भी अपने समाज से पदाधिकारियों को भेजने की आवश्यकता पर बल दिया।
आज के इस वेबीनार में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया जिनमें लखनऊ से विद्वान अधिवक्ता शिव शंकर सैन,राजस्थान से नरेश कुमार सेन एड ,फैजाबाद से अनिल श्रीवास्तव,राहुल सविता, सूर्यमणि शर्मा कौशाम्बी, अमन कुमार जी बीना मध्य प्रदेश, अमित सेन जी चित्रकूट , अवधेश जी हरियाणा ,राकेश दिनोदिया वाराणसी , सोनू ठाकुर’ कैथल रजनीश पुंडीर, कुलदीप सिंह दिल्ली , ललितपुर से अधिवक्ता बलराम सेन एड,दीपक सेन जखौरा,संतराम सेन कुम्हेडी, गौरव सेन व विहारी लाल सविता शिक्षक संजीव कुमार ठाकुर लखनऊ ,आनंद कुमार वाराणसी, आशीष शर्मा प्रयागराज सौरव शर्मा , सूरज शर्मा प्रतापगढ़ अजय शर्मा गाजियाबाद, शिव कुमार मुंबई,ओम प्रकाश शर्मा , रजनीकांत सविता , गौरव कुमार सेन, रघुवीर श्रीवास मिहोना भिण्ड , वीरेंद्र व्यास प्रतापगढ़ ,विनोद शर्मा, दिल्ली से प्रिया ,ग्राम प्रधान शैलेश,सौरभ कुमार सेन कचनौदा कला,हरिकिशन सेन शिक्षक अलीगढ़, प्रदीप कुमार वर्मा शिक्षक प्रयागराज,रजनीकांत शिक्षक चित्रकूट ,मुकेश ठाकुर झारखंड,हरद्वारी लाल आर्य दिल्ली,चंद्रभान सेन दबोह बड़ोदरा गुजरात, शिवकुमार वर्मा,वंशिका,मोहज,पवन कुमार,अमित गुड्डू,धर्म सिंह,ज्ञानेंद्र सेन शिक्षक हमीरपुर,शिवशंकर सेन एड लखनऊ,रविन्द्र,सौरव कुमार, एडवोकेट,बृजेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट,जेपी सेन पूर्व सैनिक राजस्थान,अमित वर्मा,श्यामू,सुनील सैन,लखन लाल,शिवांगी श्रीवास्तव,मनोज कुमार,अजय प्रताप नंद,झारखंडे ठाकुर,राकेश शर्मा एड,कैलाश,जय प्रकाश शर्मा,सुशील न्यायी बदलता,शिक्षक रवि प्रकाश,बलराम श्रीवास्तव,अर्जुन लाल,अम्बरीष कुमार एडवोकेट,हरिदर्शन,संजीव कुमार ठाकुर,नितेश शर्मा,राजेन्द्र,मनोज कुमार सविता,अमन, विवेक,रमेश कुमार,श्याम,अन्नपूर्णा शर्मा,चन्द्र शेखर आजाद,डॉ वीरेंद्र सेन कौशाम्बी,सुभाष चन्द्र,विजय वर्मा दिबियापुर, राजीव आर्य एड राठ, अतुल सविता,खरग्रेश सेन शिक्षक,अवधेश बक्शी एड चित्रकूट,सन्त प्रकाश,सैकड़ो स्वजतीय बन्धुओ ने प्रतिभाग किया। वेबीनार कार्यक्रम के अंत में बस्ती से प्रमोद शर्मा असिस्टेंट प्रो. द्वारा वेबीनार कार्यक्रम में जुड़े समस्त अधिवक्ता बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।