सड़क पर उतरे साधु फूंका स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला

0
114

अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हनुमानगढ़ी के साधु सड़क पर उतर आए।अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के शिष्य संजय दास के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नागा साधु व अयोध्या के व्यापारियों ने प्रदर्शन जुलूस निकालकर पुतला फूंका और राम नाम सत्य नारे लगाते हुए प्रतीकात्मक अंतिम विदाई भी दी।रामचरित मानस पर टिप्पणी के बाद अब साधु संतों और जाति विशेष को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और टिप्पणी कर विवाद बढ़ा दिया है। जिसको लेकर अब साधु संत सड़क पर उतर आए हैं। हनुमानगढ़ी से स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला लेकर सड़क पर उतरे साधु संतों ने नया घाट तक जुलूस निकाला। लता मंगेशकर चौराहे पर पुतला दहन कर चेतावनी दी है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य माफी नही मांगे तो अंजाम और भी बुरा होगा। संजय दास ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म और हिंदुत्व के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। वह बहुत ही निंदनीय है। एक पार्टी में रहकर उन्हें इस प्रकार का कार्य नहीं करना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह स्वयं माफी नहीं मांगते हैं और उन्हें पार्टी से नहीं निकाला जाता है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here