बांसी सिद्धार्थनगर। देश की सबसे बड़ी रोजगार योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट (मनरेगा) अब पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। भ्रष्टाचार इस योजना में भी सेंधमारी करके पूरी योजना पर पलीता लगा दिया है।इस योजना का मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को रोजगार मिल सके ताकि वे रोजगार के लिए बाहरी प्रदेशों में ना जाएं।मगर मनरेगा के जिम्मेदारों ने ही इस योजना में इस कदर लूट मचाई कि सरकार की पूरी मंशा धराशाई हो गई।जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी बलाँक में खास तौर पर इस योजना ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बांसी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बगहवा कोमर मे दिनांक 26-04-2025 को 73 मनरेगा मजदूर लगे थे पोर्टल पर 27-04-2025 को 71 मजदूर लगे थे पोर्टल पर एक ही फोटो बार बार अपलोड कर हाजरी लगाकर सरकार को चुना लगाने पर लगे हुए है।यह राम देव के खेत के पास ढाला निर्माण कार्य,। रामबचन के खेत के पास ढाला निर्माण, सुरेश के खेत से खण्जा तक कृषि रोड के कार्यो मे 71मनरेगा मजदूर कागजो मे लगे हुए हैं मौके पर कोई मौजूद नहीं है।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ‘मनरेगा’ योजना मजदूरों का फर्जी जॉब कार्ड लगाकर प्रधानों ने की लूट
Also read