बहन मायावती के राज में गुंडे माफिया और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए थे, योगी राज में रोज हो रही अपराध की घटनाएं
हरौरा में कैडर कैम्प में बसपा कार्यकर्ताओं को घर परिवार की तरह पार्टी संगठन के काम करने की नसीहत दी गई
इसौली विधानसभा के हरौरा में बहुजन समाज पार्टी की ओर से कैडर कैम्प का आयोजन किया गया। कैडर कैम्प को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए संघर्षरत है। बसपा देश में कानून का राज स्थापित कर सर्वसमाज के हितों को सुरक्षित करना चाहती है। अपने चार बार के मुख्यमंत्रित्व काल में बहन मायावती जी ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के साथ गरीबी और बेरोज़गारी की समस्या को दूर कर सर्वसमाज के कल्याण के लिए काम किया। बहन मायावती जी के शासन में गुंडे, माफिया और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए थे ।आज योगी जी की सरकार में रोज अपराध हो रहे हैं,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। हत्या, लूट और गैंगरेप की घटनाएं रोज हो रही हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा, कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि इनकी गलत नीतियों के कारण आजादी के 76साल बाद भी सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी कायम है। पूंजीपति देश लूटने में लगे हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन के काम अपने घर परिवार की तरह करने को प्रेरित किया और कहा कि बसपा के सामने विरोधी दल दूर दूर तक नहीं टिकते।1984से अब तक बसपा ने कभी भी धन्नासेठों और पूंजीपतियों से एक पैसे भी चंदा नही लिया। बसपा देश की तीसरे नम्बर की पार्टी है जिसके नाम से चुनावी चंदे का एक पैसे का बांड नहीं है।
कैडर कैम्प के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने बसपा की चार बार की सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि बहन सुश्री मायावती ने विकास की रोशनी को गांव, गरीब , किसान तक पहुंचाने के साथ सर्वसमाज के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई।
बसपा के मंडल प्रभारी जिया लाल त्यागी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने कभी झूठा घोषणा पत्र जारी नहीं किया। भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोल कर सरकार बनाई और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम किया। अच्छा शासन और अच्छा काम बी एस पी की पहचान है। बहुजन समाज को संविधान के नाम पर देश में चल रही झूठी राजनीति से सावधान किया और कहा कि जब तक केंद्र में बसपा की सरकार नहीं बनती बहुजन समाज का दुःखदर्द दूर नहीं हो सकता।
कैडर कैम्प का संचालन जिला अध्यक्ष सुरेश गौतम ने किया। इंजीनियर प्रेम मोहन त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी सत्यदेव गौतम,रामफेर बी गौतम,आर के बौद्ध,जिला प्रभारी राजकुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
Also read