असलहा दिखाकर ज्वेलर्स की दुकान से सात लाख का आभूषण ले भागे बदमाश

0
126

अवधनामा संवाददाता

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, दाहूगंज बाजार में स्थित है आभूषण की दुकान

तमकुहीराज, कुशीनगर। थाना क्षेत्र के दाहूगंज बाजार में स्थित एक आभूषण की दुकान से असलहा धारी बदमासो ने असलहा दिखा कर करीब सात लाख का आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। सीसी टीबी में पूरी घटना की फुटेज कैद हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दाहूगंज बाजार में सेवरही थाना क्षेत्र के सेवरही कस्बा स्थित वार्ड नम्बर 12 पटेल नगर निवासी दशरथ वर्मा पुत्र स्वर्गीय बांके बिहारी की कुंज नाम से ज्वेलर्स की दुकान है। बुधवार को दुकानदार अपनी दुकान खोल कर बैठा था कि करीब 11 बजे दो लोग खरीदार बन कर दुकान में आए तथा मालिक के पोते अंश से सामान दिखाने की बात कही। समान दिखाना शुरू किया था तभी उन लोगो के हाथों में असलहा देख कर दुकानदार डर गए और कुछ बोल नही पाए। असलहा धारी लोगो झुमका, नथिया, बाली, मंगल सूत्र और टप कीमत लगभग सात लाख का आभूषण बल पूर्वक लेकर चले गए। पूरी घटना सीसी टीबी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज राय मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए है।

कांग्रेस व सपा के नेताओं ने लिया जायजा

ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े असलहा दिखाकर आभूषण लूटने के मामले की जानकारी होने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व सपा नेता उदयनारायण गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में लूट, डकैती, चोरी, छीनैती, स्मैगलरी और भ्रष्टाचार चरम पर है। अपराही जब चाहे बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। भाजपा सरकार की ये बहुत बड़ी नाकामी है। कानून का राज स्थापित करने वाली भाजपा की सरकार में गुंडे मवाली बेखौफ हो गए है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here