अवधनामा जिला संवाददाता हिफजर्रहमान
मौदहा। मौदहा विकास खंड के खंडेह गांव में गुजरी रात कुछ अराजक तत्वों ने प्रधान द्वारा गांव में बनवाए गए खाद के गड्ढे को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सरकार गांवों को साफ व स्वच्छ रखने की मंशा से गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खाद के गड्ढे निर्मित करवा रही है ताकि ग्रामीण जानवरों का गोबर इधर-उधर न फेंक खाद के गड्ढो में ही डालें। इस मिशन के तहत विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खंडेह में ग्राम प्रधान बसंती द्वारा खाद के गड्ढे का निर्माण कराया गया था। जिसे मंगलवार की रात गांव के अराजक तत्वों द्वारा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान बसंती पत्नी कामता प्रसाद ने इस मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि इसके पूर्व भी गांव में बनाए गए खाद के गड्ढे को भी अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। ग्राम प्रधान की शिकायत के बावजूद इस मामले में कुछ न होने पर अराजकतत्वों ने पुनः खाद का गड्ढा क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों की इस हरकत को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि प्रधान की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को पत्र भेजा गया है।