दबंगों ने ट्यूबवेल की रखवाली कर रहे किसान को मारपीट कर किया घायल

0
127

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस ने किसान का करवाया मेडिकल परीक्षण

बबेरु/बाँदा। मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव के दुबेन पुरवा के रहने वाले बुद्ध विलास पुत्र स्वर्गीय रामआसरे उम्र 55 वर्ष ने घटना की जानकारी देते हुवे बताया कि अपने ट्यूबवेल पर रखवाली करने के लिए रात्रि मे गया हुआ था। तभी गांव के दबंग 2 लोग कल्लू व भाऊ राम पुत्र फूल अपने छह अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहुंचकर मेरे साथ मारपीट किया है। वही यह भी बताया मेरे ट्यूबवेल में रखें पाइप बिजली का तार और सोने की जंजीर छीन कर ले गए हैं,। तभी मैं मरका थाने पर पहुचकर दो नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। उधर पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए मेडिकल उपचार करवाने के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है। उधर थानाध्यक्ष के द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया की मारपीट का मामला आया है, जिसमें घायल व्यक्ति का मेडिकल उपचार करवाया गया है। मारपीट घटना की जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here