टैक्सी से अस्सी हजार रुपये चोरी करने वाला बदमाश पकड़ा

0
104
एफआईआर दर्ज होने के चार माह बाद मिली पुलिस को सफलता
ललितपुर। महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिलावन में रहने वाले विनोद तिवारी पुत्र स्व.कलू ने 12 मई 2024 को पुलिस को तहरीर देकर ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए टैक्सी से अस्सी हजार रुपये चोरी होने का आरोप लगाया था। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 10 अगस्त 2024 को धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। एफआईआर दर्ज होने के करीब चार माह बाद पुलिस को सफलता हांसिल हुयी है। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की जांच में प्रकाश में आये युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन, एएसपी अनिल कुमार एवं सीओ सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने हरियाणा राज्य के जिला पलवल अंतर्गत थाना कैम्प के मोहल्ला मोहन नगर निवासी शंकर परमार पुत्र छत्रपाल सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शंकर परमार के पास से चोरी किये गये 29 हजार 200 रुपये भी बरामद किये हैं। माल बरामद होने पर पुलिस ने दर्ज एफआईआर की जांच में धारा 411 की बढ़ोत्तरी भी की है। चोर को पकडऩे वाली टीम में उप निरीक्षक प्रशान्त राणा, हे.कां.राघवेन्द्र पाल व कां.देवेन्द्र कुमार शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here