बीते 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग की तलवार से गर्दन काटकर कर दी गई थी हत्या
जौनपुर।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने पहुंचकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत 5 लाख का चेक सौंपा।
बीते 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में सुबह जमीनी विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। अनुराग के मौत के बाद ही राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने घर पहुचकर हर संभव मदत के लिए कहा था। जिसके तहत गुरुवार को राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव डीएम डॉ0 दिनेश चंद के साथ कबीरुद्दीनपुर गांव अनुराग के परिजनों के बीच पहुचे। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत अनुराग के पिता रामजीत यादव व बहनों स्वाती और आराधना को 5 लाख का चेक सौंपा। इस दौरान डीएम डॉ0 दिनेश चंद, एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह मौजूद रहे।
Also read