देश सरकार की सेवा,सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शिनी पंडाल में दूसरे दिन विकास उत्सव मेले का आयोजन किया गया
इटावा। कार्यक्रम प्रदर्शिनी पंडाल नुमाइश ग्राउंड में आयोजित किया गया,जिसमें राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार),होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उ0प्र0धर्मवीर प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मंत्री जी ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम में लघु फिल्म भी दिखाई गई।इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों एवं शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।मंत्री जी द्वारा 51 करोड़ 12 लाख परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण बटन दबाकर किया गया। मंत्री जी ने लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना(ग्रामीण),बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्री को नियुक्त पत्र वितरण एवं नए कानूनों के क्रियान्वयन किए जाने के संदर्भ को पुलिस विभाग के विवेचकों को ई-साक्ष्य के तहत एक-एक अदद स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए एवं विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
यह पुस्तिका सरकार की नीतियों,योजनाओं और उपलब्धियों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है।इसमें बुनियादी ढांचे के विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, उद्योग, रोजगार सृजन और डिजिटल पहलुओं पर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है।मंत्री जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्यभूत परिवर्तन किया गया एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया गया,साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गरीब परिवार को आवास की सुविधा एवं शौचालय आदि की व्यवस्था की गई तथा गरीब बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया गया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य को सुधारने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्य के साथ-साथ देश की संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत में नं0 1 पर है।उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ भेद-भाव नहीं करना चाहिए,बेटियां अपना त्याग कर दो घर संभालती हैं,साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि गर्भ में बेटियों की हत्या नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सेवा,सुरक्षा और सुशासन रही है।उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में हर क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है।
गन्ना किसानों के हितों की रक्षा,चीनी उद्योग का आधुनिकीकरण,युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम सरकार द्वारा उठाए गए हैं।उन्होंने कहा,”उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया है।गरीबों को आवास,किसानों को अनुदान,युवाओं को तकनीकी शिक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं।
महाकुंभ हमारी संस्कृति व आस्था का प्रतीक है।”इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया।प्रताप सिंह गुरुजी सदस्य विधान परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा गरीबों को चालीस करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टर समिति का कार्य किया गया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट का कार्य किया गया।उन्होंने कहा कि विद्यालय में बाउंड्री वाल,फर्नीचर,शौचालय आदि का कायाकल्प किया गया,साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि बिजली कनेक्शन,उज्ज्वला गैस कनेक्शन,राशन कार्ड आदि योजनाओं का लाभ दिया गया एवं उत्तर प्रदेश में जमीनों को कब्जा मुक्त किया गया।
उक्त अवसर पर प्रदेश प्रभारी कमलावती,सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया,जिलाध्यक्ष भाजपा अरुण कुमार गुप्ता अन्नू,पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया,महामंत्री शिवाकांत चौधरी,जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,एस0पी0सिटी अभय नाथ त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,जिला स्तरीय अधिकारी व लाभार्थी आदि मौजूद रहे।
Also read