अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya) । उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकण्ड तिवारी द्वारा आज सर्किट हाउस में विकास कार्यो व राष्ट्रपति के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम संबंधित तैयारियों की जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो के साथ समीक्षा की गई। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राष्ट्रपति की कार्यक्रम संबंधित तैयारियों व विकास कार्यो की स्थिति का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा कहा कि आगामी 29 अगस्त 2021 को महामहिम राष्ट्रपति के अयोध्या में आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है उसमें मुख्य रूप से रामायण कान्क्लेव का शुभारम्भ और कुछ चिन्हित परियोजनाओ का लोकापर्ण शिलान्यास आदि कार्याक्रम प्रस्तावित है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारीगण दिन-रात मेहनत कर राष्ट्रपति के आगमन की बेहतर ढंग से तैयारी करे। यह तैयारी अयोध्या के अनुरूप हो तथा किसी प्रकार की कोई कमी न रहें, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री समस्त कार्यक्रम स्थलो पर तैनात किये जा रहे मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों की एक-एक करके जानकारी ली। लोकापर्ण व शिलान्यास वाले स्थल पर साफ-सफाई व सजावट कराने को कहा। रेलवे स्टेशन व वहाॅ से रामकथा पार्क तक मार्ग में पड़ने वाले चौराहो व मुख्य स्थलो का चयन कर लोक सांस्कृति कार्यक्रम कराने हेतु निदेशक अयोध्या शोध संस्थान को निर्देश दिये। कार्यक्रम स्थल के आस-पास एन्टीलार्वा का छिड़काव/फाॅगिंग कराने के निर्देश दिये। नालियो की विधिवत साफ-सफाई कराने के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। रास्ते में पड़ने खम्भो से फालतू तारो को हटवाने, झुके खम्भो को ठीक कराने, लटके ढीले तारो को टाइट कराने,स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने तथा खम्भो को पेंट कराने हेतु एक्स0ई0एन0 विद्युत को निर्देश दिये। दीवालो पर लिखे चीजो को साफ कराने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में आने वाले गणमान्य लोगो के बैठने, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। पुलिस विभाग को सभी कार्यक्रम स्थलों पर इंचार्ज लगाने के साथ ही सभी से आपस में समन्वय कर व्यवहार कुशलता के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं स्वच्छता से कोई समझौता न हो। उन्होंने आगामी चुनाव के दृष्टिगत भी अवांछित तत्वों पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित समस्त तैयारियों को दिन रात लगकर समय से पूर्ण करें।समीक्षा के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे यात्री छादकों के निर्माण, तुलसी उद्यान के सुंदरीकरण, क्वीन हो मेमोरियल पार्क आदि के विकास निर्माण योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपद में यूपीआरएनएन के द्वारा किए जा रहे कार्यो को 30 सितम्बर 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि क्वीन हो मेमोरियल पार्क का लोकार्पण दीपोत्सव के अवसर पर होगा जिस के दृष्टिगत कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन को शेष कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये।प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमोद यादव ने बताया कि क्वीन हो मेमोरियल पार्क का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य को भी समय से पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा सभी निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा उन्हें निर्धारित समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस बैठक में जिलाधिकारी के अलावा नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, परियोजना निदेशक आ0पी0 सिंह के अलावा पर्यटन संस्कृत, विद्युत, सिंचाई, राजकीय निर्माण निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के पूर्व राष्ट्रपति के जनपद अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने आई0जी0 डॉ0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, नगर आयुक्त व संबंधित अधिकारियों के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन, कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क सहित अन्य संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी श्री झा द्वारा राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Also read