जनपद के प्रभारी मंत्री ने लाभार्थी सम्मेलन मे किया सिरकत

0
163

अवधनामा संवाददाता

यूपी बोर्ड के टॉप टेन विद्यार्थियो को किया सम्मानित

सोनभद्र।  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री रवींन्द्र जायसवाल ने कसया स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज प्रांगण मे आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मे सिरकत किया।
जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री रवींन्द्र जायसवाल का जनपद सोनभद्र में गुरुवार के भ्रमण कार्यक्रम के क्रम मे अपरान्ह ओबरा कलश होटल मे व्यापारियों के सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया,फिर 03 बजे सर्किट हाउस चुर्क में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।श्री जायसवाल लगभग सवा पांच बजे विधानसभा घोरावल के हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया मे आयोजित लाभार्थी सम्मेलन मे पहुंचे। श्री जायसवाल ने सर्वप्रथम श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प0 दिन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार से आज के परिवेश में बहुत अंतर हो गया है,कोरोना काल से आजतक लोगों को मुक्त राशन मिल रहा है, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अभ्यर्थी को आवास मिल रहा है, गांवों में 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है, मुक्त में गैस सिलेंडर मिल रहा है।हमारी सरकार भाजपा सरकार डबल ईंजन की सरकार में सबका विकास, सबका साथ, सबका सहयोग से सरकार काम कर रही है।अब राजा का बेटा राजा नही होता,बल्कि अब जनता का सेवक गरीब का बेटा चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री बनता है।जनता की सरकार है।सबका विकास हो रहा है l इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने हंस वाहिनी इंटर कालेज के टाप टेन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया तथा समूह की सहेलियों को उत्साह वर्धन कर सम्मानित किया ।इस मौके पर अशोक चौरसिया,अजित चौबे जिलाध्यक्ष,सदर विधायक भूपेश चौबे, रमेश मिश्र,सदर प्रमुख अजित रावत ,सुरेन्द्र मौर्य,रामआधार कोल प्रतिनिधि प्रमुख कर्मा,डा प्रसन्न पटेल,राजेश मिश्र, धर्मेंद्र शर्मा, अंकुर सिंह,नार सिंह पटेल,रविन्द्र बहादुर सिंह, सुधीर सिंह,पापी प्रधान नागेंद्र मौर्य,मंजू गिरी,प्रभु नारायण,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उमाकांत मिश्र द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here