विशाल मानव श्रृंखला बनाकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

0
320

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

आठ किलोमीटर की मानव श्रृंखला बना दिलाई शपथ

मौदहा हमीरपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया और छात्रों सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई इस दौरान जहां जमकर अव्यवस्था देखने को मिली तो वहीं राजनीतिक दलों के छुटभैया नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को कस्बे में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई जो लगभग दस किलोमीटर लम्बी रही। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने की।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया से शुरू होकर कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग तक लगभग दस किलोमीटर से अधिक दूरी पर बनी विशाल मानव श्रृंखला में क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित अध्यापकों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के अतिरिक्त आशा बहुएं सहित अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसके बाद सडक सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई जिसमें शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने के साथ ही फोर व्हीलर पर सीटबेल्ट बांधने को लेकर शपथ दिलाई गई।जिसकी अगुवाई एसडीएम सुरेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार यादव सहित तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने की।

नेताजी की 126 वीं जयंती के मौके पर बनाई गई मानव श्रृंखला के मौके पर अव्यवस्था का जमकर बोलबाला रहा।इस दौरान बेखौफ होकर चल रहे यातायात से जहां छात्रों और अध्यापकों को परेशानी हुई तो वहीं जगह जगह से बेधड़क बेखौफ होकर गुजरने वाले वाहन लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।जबकि पुलिस के जवान पूरी मानव श्रृंखला में नदारत रहे।इस दौरान रहमानिया कालेज के अध्यापक आरिफ उल हक सिददीकी ने बताया कि पहले से ट्राफिक टायवर्ट किया होता तो इतनी परेशानी नहीं होती।वहीं नेशनल कालेज के अध्यापकों ने बताया कि इतनी बड़ी मानव श्रृंखला में पुलिस के जवानों का नहीं होना बड़ी बात है क्योंकि सरकार महिला शशक्तिकरण की बात तो करती है लेकिन छात्राओं के होने पर पुलिस के जवानों को भी होना चाहिये।जबकि इस भीषण ठंड में मासूम बच्चे ठिठुरते भी नजर आए।

छुटभैये नेताओं ने जमकर चमकाई अपनी राजनीति

इस विशाल मानव श्रृंखला में जहां छात्र छात्रों की परेशानी हो देखते हुए समाजसेवी और राजनीति से जुड़े लोगों ने बच्चों को पानी आदि वितरित किया तो वहीँ कुछ संगठन के छात्रों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए।समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष जावेद अहमद सहित उनकी टीम ने बच्चों को पानी पाऊच वितरित किए।तो वहीं कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकाने के कारण बच्चों को उकसाने का काम किया।इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार और क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने बताया कि कम्हरिया से लेकर सिजनौडा क्रासिंग तक लगभग आठ किलोमीटर से अधिक दूरी की मानव श्रृंखला में लगभग दस हजार से अधिक छात्रों, सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया जो अपने आप में विशेष है।इस दौरान नेशनल कालेज, रहमानिया कालेज, जीजीआईसी, गांधी इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कालेज, राजकीय महाविद्यालय, सरस्वती महिला महाविद्यालय, सुंदर लाल शिवहरे, के.एल.आदर्श महाविद्यालय,मदरसा रहमानिया, स्वास्थ्य विभाग,सफाई कर्मचारी, नगरपालिका कर्मचारी, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और सभी विद्यालयों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here