मेधावियों का हुआ विद्यालय में अभिनन्दन किया गया पुरस्कृत

0
4968

अवधनामा संवाददाता

अंबेडकरनगर। जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित सरदार पटेल कालेज के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह पूर्वक हुआ।मुख्य अतिथि एसडीएम जलालपुर हरिशंकर लाल ने सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य संग सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि प्रतिभाएं स्थान विशेष का मोहताज नहीं होती हैं। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता का एकमात्र उपाय है।जीवन में शार्ट कट का कोई रास्ता मंजिल की तरफ नहीं ले जाता है। हाई स्कूल में प्रथन स्थान पाने वाली छात्रा रूबी व साक्षी को मुख्य अतिथि द्वारा सायकिल देकर उत्साहवर्धन किया गया।द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुधी यादव को बैग,तीसरे स्थान पर रहे ईशानी पटेल,साक्षी पटेल को टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीलडियट में प्रथम स्थान प्राप्त अनमोल पटेल को मुख्य अतिथि के हाथों सायकिल सौंपी गई।दूसरे स्थान पर रहे निखिल कुमार,अंकुश,निशांत पटेल का हौसला अफजाई करते हुए मुख्य अतिथि के हाथों बैग प्रदान किया गया।प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान अनिरुद्ध वर्मा,सत्येंद्र वर्मा,रामकीर्ति चौधरी,देवेंद्र कुमार,सोहराब अली, अफ़रोज़,गुंजन समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा द्वारा बाखूबी किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here