ज्ञापन में हत्याकांड के आरोपियों व साजिशकर्ताओ को फांसी की सजा देने की मांग की

0
186

अवधनामा संवाददाता

अखिल भारतीय क्षत्रिय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हत्याकांड मामले में प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

हमीरपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जनपद के जिलाध्यक्ष व अन्य एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर जनपद मुख्यालय स्थित राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा है।सौपे गए ज्ञापन में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हत्या मामले में आरोपियों व साजिशकर्ताओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही व फाँसी की सजा देने की मांग की है।
आपको बता दे कि विगत दो दिवस पूर्व राजस्थान प्रदेश के जयपुर में राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की स्कूटर सवार हत्यारो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसको लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गौतम व उनके एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए जनपद मुख्यालय स्थित राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप हत्या के आरोपियों व साजिश कर्ताओ के विरुद्ध कड़ी कार्य वाही करते हुए फाँसी की सजा दिलाये जाने की मांग की है।ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा कि 5 दिसंबर 2023 के रोज देश के राजस्थान प्रदेश के जयपुर में राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या कर दी गयी है।कहा कि इस प्रकरण से सर्व समाज मे भारी आक्रोश है।उन्होने कहा कि सर्व समाज की मांग है कि हत्यारो तथा सभी साजिशकर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही औऱ फाँसी की सजा दिलाई जाय।कहा कि अन्यथा की स्थित में सर्व समाज मे आक्रोश फैलेगा तथा लोगो की भावनाओ को सम्हालना भारी हो जाएगा।कहा कि इससे सर्व समाज का आंदोलन उग्र हो सकता है। कहा कि समाज मे शांति ब्यवस्था बनाये रखने और सर्व समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए हत्यारो व साजिशकर्ताओ को फांसी की सजा दिलायी जाय।इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गौतम,क्षत्रिय समाज सेवा समिति के अध्यक्ष व संस्थापक उदयभान सिंह,सचिन सेंगर ,संग्राम सिंह राजावत,सन्दीप सिंह भदौरिया,अशोक भदौरिया,अमन सिंह,अभी सिंह,लक्ष्मी सिंह चन्देल, नगर पालिका अध्यक्ष सदर कुलदीप सिंह निषाद आदि एक दर्जनों कार्यकर्ता ,पदाधिकारी तथा लोग अधिक लोग उपस्थित रहे।।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here