महिला आयोग की सदस्य नें कस्तूरबा गांधी विद्यालय कुछेछा का किया निरीक्षण ।

0
77
राज्य महिला आयोग की  सदस्य  पूनम द्विवेदी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी विद्यालय कुछेछा का  निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां अध्यनरत छात्राओं से विद्यालय में दी जा रही सुविधाओ के बारे में फीडबैक लिया तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के बारे में उन्हें जागरूक किया ।
तत्पश्चात राज्य महिला आयोग की  सदस्य ने सीएचसी सुमेरपुर का निरीक्षण कर वहां दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया तथा वहां पर मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में फीडबैक लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए तथा कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ।
तत्पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए ।उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
 इसके पश्चात मा सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण कर वहां पर स्थित महिला बैरिक/महिला बंदी गृह को देखा तथा वहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में महिला कैदियों से फीडबैक लिया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ,जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here