अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तत्पश्चात विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई ,जनपद में पत्रकारों का उत्पीड़न संबंधी कोई समस्या नही प्राप्त हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थायी समिति की बैठक प्रत्येक 02 माह में नियमित रूप से आयोजित की जाए। पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए । रोडवेज बस में मान्यता प्राप्त पत्रकार के लिए सीट आरक्षित कराए जाने / आरक्षित सीट उपलब्ध कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने तत्काल एआरएम रोडवेज को इस संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए तथा कहा कि इस संबंध में बस कंडक्टर व परिचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए जाएं तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार के बस में आने पर तत्काल उनके लिए आरक्षित सीट खाली होनी चाहिए । पत्रकारों द्वारा कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे के पास साफ सफाई , सुंदरीकरण कराए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने तत्काल इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्रा, स्थायी समिति के सदस्य राजीव त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, राजेश सिंह, राम शरण दीक्षित,जितेंद्र पांडेय, गणेश सिंह, उमाशंकर मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, मो0 उस्मान , बैठक के संयोजक अपर जिला सूचना अधिकारी रूपेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
Also read