उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न।

0
546

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर।आगामी इस्लामी नववर्ष के साथ शुरू होने वाले मोहर्रम को लेकर एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने कस्बे सहित क्षेत्र के ताजियादारों और अलाव के आयोजकों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी ली,इस दौरान बिजली के झूलते तार, इण्टर नेट केबल और आवारा पशुओं का मुद्दा छाया रहा।
कस्बे की कोतवाली में आगामी इस्लामी नववर्ष के साथ शुरू होने वाले मोहर्रम माह को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राजेश कुमार और क्षेत्राधिकारी विवेक यादव ने की।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजिया के मार्ग और अलाव सहित अन्य अलग अलग तिथियों पर होने वाले आयोजन की जानकारी ली।इस दौरान बिजली के लटकते तारों,इण्टर नेट केबल और आवारा पशुओं सहित जुलूस के मार्ग में आने वाली पेडों की डालों के मुद्दे पर चर्चा की और नगरपालिका तथा बिजली विभाग के सम्बंधित को जिम्मेदारी सौंपी।इस मौका पर कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष रजामोहम्मद उर्फ श्रीनाथ, जल संस्थान से हारुन, सहित नसीम आलम कौशलेंद्र सिंह जुम्मू सभासद, इस्लाम अली,अनवर हुसैन,सभासद शिवकुमार सोनी, बसंत सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान एसडीएम ने सभी से शांति पूर्ण तरीक़े से मोहर्रम मनाने की अपील की जबकि क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आप के सामने आने वाली सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा बाकी पुलिस आपके साथ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here