कल्प हमीर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा बनाए जाने के संबंध में आयोजन समिति की बैठक संपन्न

0
180

अवधानामा जिला संवाददाता

12,13, 14 जनवरी 2024 में आयोजित होगा कल्प हमीर महोत्सव का समापन समारोह

हमीरपुर : जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले कल्प हमीर महोत्सव के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा एवं आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कल्प हमीर महोत्सव कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद में बांध,नदियों एवं संगम आदि की उपलब्धता को देखते हुए वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर के विकास की संभावनाओं को तलाशने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए। इसके लिए प्रोफेशनल एजेंसी के माध्यम से संभावनाओं को तलाशा जाए । कहा कि कल्प हमीर महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन जनपद में 12 से 14 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित किया जाएगा। इसमे जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित कार्यक्रम को भी आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कल्प हमीर महोत्सव जनपद के इतिहास एवं गौरव से संबंधित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता से किया जाए। इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम को आयोजित किए जाने हेतु एक अच्छी रूपरेखा बना लिया जाए उसके अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के दायित्व तय किए जाएं ताकि यह कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के कलाकारो के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाए। कहा कि मुख्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु जनपद के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि को देखकर उसी तिथि में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें हमीरपुर की संस्कृति एवं सभ्यता का भी प्रदर्शन होगा।
इस मौके पर एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ,पर्यटन सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here