अवधनामा संवाददाता
विधि परामर्शदाता नामित किए जाने के संबंध में सहमति बनी।सबसे अनुभवी अधिवक्ता को आबद्ध करने हेतु उनका आवेदन समिति के सामने प्रस्तुत किया गया।
प्रयागराज : मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में मंडलीय फैसिलिटेशन काउंसिल की बैठक कार्यालय परिसर में संपन्न हुई जिसमें कुछ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम एमएसएमई समाधान पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों हेतु विधि परामर्शदाता नामित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई जिस पर उन्हें अवगत कराया गया की विधि परामर्शदाता को आबद्ध करने के संबंध में सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं आए हुए आवेदनों में से सबसे अनुभवी अधिवक्ता को आबद्ध करने हेतु उनका आवेदन समिति के सामने प्रस्तुत किया गया है।
इसी क्रम में एमएसएमई समाधान पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करने के दृष्टिगत यह भी अवगत कराया कि अभी तक 91 प्रकरण समाधान पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं जिनमें से 31 आवेदन पत्रों को औपचारिकताएं पूर्ण न होने के कारण पोर्टल पर निरस्त कर दिया गया है, 5 प्रकरणों पर आपसी सुलह समझौता कर लिया गया है, 23 प्रकरणों पर कॉन्सिलिएशन की कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है तथा 32 प्रकरणों पर आवेदन कार्यालय को अप्राप्त हैं।