Sunday, December 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयोजित...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयोजित हुई

महोबा । जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनीज बोर्ड लगवाए जाए।
जिलाधिकारी मृदुल चैधरी गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे उन्होने डीआईओएस को निर्देश दिए कि स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जन.जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा साथ में 5 मिनट का बच्चों को यातायात नियमों के बारे में वीडियो दिखाया जाए। जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके, और बच्चों के अभिभावको को सूचित करें कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे यदि गाड़ी चलाते पाये जाते हैं, तो उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों की गहन चेकिंग की जाए तथा सभी स्कूली वाहनों की शत.प्रतिशत फिटनेस, बीमा, कागज आदि को चेक किया जाए, तथा क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में बैठानें से रोका जाये, और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों तथा पुराने स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत कराएं और रिफ्लेक्टर एवं संकेतक लगाने आदि की कार्रवाई समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन चेकिंग की जाए तथा हेलमेंट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए । जिलाधिकारी नें डीएसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाए। यदि पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के पेट्रोल देते हुए पाये जाते है तो ऐसे पेट्रोल पंप मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि प्राइवेट बसेंध्डबल डेकर की बसों की चेकिंग की जाए और बिना परमिट चल रही बसों एवं यात्रियों की ओवर लोडिंग पाए जाने पर बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। एनएच झांसी को निर्देशित किया कि राजमार्गों पर अवैध मीडियन कट बंद करवाये जाए अन्धी मोड पर आवाश्यक रुप से साइन बोर्ड लगवाई जाए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के पास जेब्रा लाइन बनवाई जाए । उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बसों में स्पीड कंट्रोल डिवाइस लगवाई जाए, कहा कि सभी बसों में जो कमियां हैं उन कमियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । एआरटीओ को निर्देश दिए गए कि सभी स्कूलों के पास संकेतांक बोर्ड लगवाये जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्तध्राजस्व राम प्रकाश, एसडीएम चरखारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, समाजसेवी रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी, अल्ताफ रजा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular