Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक संपन्न। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक संपन्न। 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर-रहमान 

सार्वजनिक / प्राइवेट भवनों में अगले 48 घंटों में अभियान चलाकर रैम्प बनवाने के निर्देश
हमीरपुर :गत दिवस की देर सायं जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण  की अध्यक्षता में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक  संपन्न हुई।
   बैठक में जिला अस्पताल में ईएनटी मशीन / ऑडियोमीटर की व्यवस्था न होने की बात संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तत्काल इसकी व्यवस्था कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने दिव्यांग जनों की मांग पर  जनपद में आर्थोपेडिक सर्जन  की व्यवस्था हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक/ प्राइवेट भवनों ,स्थलों ,कार्यालयो में अनिवार्य रूप से रैम्प होना चाहिए । कहा कि जिन सार्वजनिक/ प्राइवेट भवनों में रैम्प नहीं है वहां अगले 48 घंटों में रैम्प की व्यवस्था करा ली जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यालय स्थित एक शॉपिंग मॉल में रैम्प ना होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अगले 48 घंटे के अंदर उस मॉल में रैम्प की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  रैम्प  की व्यवस्था ना कराने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देश दिए हैं।
   बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की दिव्यांगों की सहायतार्थ, स्वावलंबन हेतु कई योजनाएं संचालित हैं। प्रत्येक दिव्यांगजन को संचालित योजनाओं से जोड़कर उनका जीवन को खुशहाल बनाएं। कहा कि यूआईडी से वंचित लाभार्थियों को प्रोत्साहित व फैसिलिटेट कराते हुए उनका कार्ड निर्गत कराए। डीएम ने कहा कि ऐसे दिव्यांगजन जिनका यूआईडी कार्ड ना बना हो वह अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र, लोकवाणी व अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कराए, अधिक जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, विकास में संपर्क करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगों को शासन की दिव्यांगपरक जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का अभियान चलाएं, प्रयास करें कि कोई भी दिव्यांग योजना से वंचित न रहने पाए।
बैठक में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम लखन,  जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल, जलीस खान, रघुनाथ विश्वकर्मा तथा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular