Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeजिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की सांसद की अध्यक्षता में बैठक...

जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की सांसद की अध्यक्षता में बैठक हुई सम्पन्न

उरई (जालौन )। विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सांसद नारायणदास अहिरवार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मा. सांसद जी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा करते हुए अनुपालन आख्या पर संतोष व्यक्त किया तथा लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण आदि योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की और उनकी गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।

मा0 सांसद जी ने कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण टीमों का गठन किया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेन्द्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular