जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक सम्पन्न।

0
169

जिला आयुष समिति की बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 15 बेड के आयुष चिकित्सालय के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हकन कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालियों के माध्यम से लाभान्वित होने वाले रोगियों एवं चिकित्सकों के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में व्यापक प्रचार प्रचार के लिए प्रत्येक 15 दिन में ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा कैंप लगाए जाएं। इन कैंपों में आयुष्मान कार्ड बनाने ,आंखों की जांच एवं इलाज की व्यवस्था रखने एवं अन्य विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों को भी शामिल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के आइसीयू यूनिट की शीघ्र संचालित किया जाए।

जिला आयुष समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला, पीडी साधना दीक्षित,एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here