उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रशासनिक एवं वित्तीय विलम्ब समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के भुगतान सम्बंधित लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में सभापति पवन कुमार सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी और समाज कल्याण अधिकारी को छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान और कृषि विभाग के अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित अन्य समस्त जनपद अमेठी के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभापति का बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के अंतर्गत जनवरी 2019 से दिसंबर 2022 के मध्य विभिन्न विभागों के सेवानिवृत हुए कार्मिकों के पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों के संबंध में बिंदुवार समिति को अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के माननीय सभापति द्वारा अधिकांश विभागों के लंबित प्रकरण अवशेष ना होने पर प्रसन्नता व्यक्त की, अधिकांश विभागों के जो भी प्रकरण लंबित थे वे सभी शासन स्तर से लंबित हैं।
Also read