Sunday, March 23, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आत्मा एव ं खाद सुरक्षा मिशन...

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आत्मा एव ं खाद सुरक्षा मिशन की बैठक

अवधनामा संवाददाता

बांदा। जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बाँदा में आत्मा गवर्निंग बोर्ड, जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन अधिशासी समिति प्राकृतिक खेती हेतु गठित जिला समन्वय समिति एवं एनएमएसए योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मण्डी सचिव बाँदा, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक संख्याधिकारी, सहायक जिला पंचायतीराज अधिकारी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक भूमि संरक्षण, अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी, सचिव एन0जी0ओ0 विजयशंकर तिवारी, प्रगतिशील कृषक मातादीन, लाल खा, शत्रुघन यादव, राजेन्द्र दत्त द्विवेदी, नवल किशोर, दयाकिशन एवं कृषि विभाग के कर्मियों तथा आत्मा संविदा कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
उप कृषि निदेशक सचिव आत्मा द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि वर्ष 2022-23 हेतु आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती की त्रिवर्षीय 40 क्लस्टरों की योजना एवं प्राकृतिक खेती योजनान्तर्गत प्रथम चरण हेतु चयनित 40 क्लस्टरों की कार्ययोजना का उक्त समितियों से अनुमोदन लिया जाना है, जिसके क्रम में उप कृषि निदेशक/सचिव आत्मा द्वारा योजनावार रूपरेखा प्रस्तुत की गयी ।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूल के इम्पैक्ट के सम्बन्ध में तथा कितने कृषकों द्वारा इसको एडाप्ट किया जा रहा है, के बारे में जानकारी चाही गयी तथा निर्देशित किया गया कि फार्म स्कूल जैसे कार्यक्रमों का विविधीकरण कराया जाये जिसमें उद्यान, पशुपालन एवं जल संरक्षण एवं स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी विधियों को भी शामिल किया जाये । राखासु मिशन योजनान्तर्गत निर्देशित किया गया कि कम उत्पादकता वाली ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर उन ग्राम पंचायतों के कृषकों को क्षेत्रीय कर्मियों यथा टी०ए०सी०, बी०टी०एम० ए०टी०एम० के माध्यम से जागरूक करते हुये उनके मध्य नई उन्नतशील प्रजातियों के बीजों का वितरण कराया जाये एवं उनके यहाॅ योजनान्तर्गत प्रदर्शन आयोजित कराये जायें। परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक उत्पाद के बिकी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि एफ०पी०ओ० के माध्यम से जैविक उत्पाद की मार्केटिंग करायी जाये तथा जिओ मार्ट एवं रिलायंस फ्रेश, लूलू मार्ट आदि से टाईअप कराकर जैविक उत्पाद की बिकी करायी जाये । इसी प्रकार प्राकृतिक खेती योजनान्तर्गत शासनादेश के अनुरूप कृषकों का चयन एवं क्लस्टर गठित कराने के निर्देश दिये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular