Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमहापौर ने वार्डो का किया निरीक्षण, जनसमस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

महापौर ने वार्डो का किया निरीक्षण, जनसमस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । स्वच्छता सर्वेक्षण  अभियान के तहत शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित जायजा लेने  महापौर  ऋषिकेश उपाध्याय  नगर निगम अयोध्या के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के काफिले के साथ लक्ष्मण घाट वार्ड के समस्त मोहल्ले एवं गलियों में जनसमस्याओं को देखा और उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान काफी जगहों पर नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था उचित ना मिलने पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उसकी जवाबदेही तय करने को कहा गया और जिन जगहों पर नालियां खुली अवस्था में मिली उन पर पटिया रखने और निरंतर बेहतर साफ सफाई करने के सख्त आदेश दिए श्री उपाध्याय ने कहा कि खुली नालियों को ढक कर रखा जाए और उसकी साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए क्योंकि जिस तरह जल हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ वातावरण भी अति महत्वपूर्ण है श्री उपाध्याय ने साथ चल रहे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ना सिर्फ हमारा  कर्तव्य है बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है कि हम अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखें व स्वच्छ रखने की हिदायत भी दें श्री उपाध्याय ने कहा कि पावन नगरी अयोध्या को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम यहां के सभी नागरिकों का सहयोग चाहते हैं क्योंकि यह धर्म नगरी है और आस्था की नगरी है यहां पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भी आते हैं तो ऐसे में यदि हमारी धर्म नगरी स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगी तो इसकी चर्चा विदेशों में भी होगी जो हमारे लिए काफी सौभाग्य की बात होगी इस अभियान में  महापौर नगर निगम अयोध्या के साथ  पार्षद आलोक मिश्रा  सच्चिदानंद सिंह अपर नगर आयुक्त एमएन झा अधिशासी अभियंता निर्माण  आर के तिवारी सहायक अभियंता निर्माण डॉक्टर गोविंद राज सुंदरम निजी सचिव  महापौर आदि साथ चल रहे थे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular