महापौर ने किया पंजीकरण कक्ष का उद्घाटन

0
126

The mayor inaugurated the registration room

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj):  महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा मोतीलाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय में नव निर्मित पंजीकरण कक्ष का उदघाटन किया गया साथ ही पंजीकरण पर्ची कटवाकर काउन्टर का शुभारंभ किया गया चूकि आने वाले मरीजों को दिक्कतों के दृष्टिगत उक्त पंजीकरण कक्ष का निर्माण मा० महापौर के निर्देशानुसार कराया गया चूकि पुराना पंजीकरण कक्ष काफी छोटा होने के कारण कोविद  नियमो का   पालन ठीक प्रकार ने नही हो पा रहा था ।
इस अवसर पर श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव अधीक्षक, डॉक्टर राजेश परामर्शदाता, डी चौरसिया, नामित पार्षद अनूप मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here