अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) रामनगरी की पावन धरती पर साकेत महाविद्यालय में चल रहे मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रथम दिन उद्घाटन कार्यक्रम में महंत राजकुमार दास एवं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। खेल आयोजक देवेश विक्रम सिंह रूद्र ने कहा खेल से हमें सीख मिलती है और यह हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है जिस प्रकार एक खिलाड़ी में सच्ची खेल की भावना होती है और वह केवल खेल को ही महत्व देता है इन खेलों का उद्देश्य एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना को बढ़ावा एवं शारीरिक व मानसिक रूप में युवाओं को स्वस्थ बनाना है जिससे कि सभी स्वस्थ रहें और सेवा एवं सुमिरन सजगता के साथ अपना और अधिक योगदान दे पायें।
पहला मैच सूर्य कुंड क्रिकेट क्लब दर्शन नगर और इलेवन स्टार अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें पहले टास जीत कर सूर्य कुंड क्रिकेट क्लब बैटिंग कर के 4 विकेट गंवाकर 126 रन 10 ओवर में बनाए और वही दूसरे तरफ स्टार इलेवन 59 रन पर ऑल आउट हो गई।इस मौके पर शैलेंद्र सिंह पप्पू रिशु यादव आकाश सिंह हरीश यादव कुलवल्लाभ सिंह अभिषेक अभिषेक सिंह अंकुर सिंह देवेश विक्रम सिंह रूद्र अभिषेक प्रताप सिंह शिवम सिंह अंकित पाण्डेय राहुल यादव मयंक सिंह हर्षित सिंह प्रभात सिंह हर्ष सिंह सत्यम मौजूद रहे।
Also read